e shram card paisa aana shuru 2023- Rs 1000 Check kare  

E Shram Bhatta 2023 : सन 2021 में भारत सरकार में कोरोनावायरस और बेरोजगारी को देखते हुए e shram card को लाया जिसके तहत हर एक बेरोजगार श्रमिक को हर महीने 1000 रुपया की राशी प्रदान की जानी थी , श्रम विभाग के अनुसार, अभी तक उत्तरप्रदेश 90% मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है और बाकि बचे मजदूरों का का भी पंजीकरण बहुत ही जल्द हो जायेगा | जिन मजदूरो ने 31 दिसंबर 2021 तक अपना पंजीकरण करा लिया था उनका अब भता आना शुरू हो जायेगा | उत्तरप्रदेश में तो योगी सरकार ने अपने मजदूरो को पैसा भेज रही है |

₹ 2000 सभी E Shram Card धारक श्रमिकों को मिलेगा

उत्तरप्रदेश में रहने वाले e shram card धारक मजदूरो को मार्च से दिसम्बर तक का भता 500 रुपया प्रतिमाह के दर से 2000 रुपया मार्च तक दिया जाना है | इस भता का लाभ लगभग 2.31करोड़ श्रमिको को मिलेगा | इससे पहले योगी सरकर ने 1.5 करोड़ श्रमिको के खाते में 1000 रुपया प्रदान कर चुकी है | इसी प्रक्रिया को देखते हुए बिहार सरकार ने  के द्वारा भी कोरोनावायरस को देखकर भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है जो कि केवल इस श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को ही मिल रहा है ।

उत्तरप्रदेश सरकार दे रही है 1000 रुपया प्रत्येक ई -श्रमिको को

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे कामगार मजदूरों के खाते में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिनके पास ई-लेबर कार्ड है और यह राशि कई लेबर कार्डधारियों के खाते में आ चुकी है यह सुविधा लगभग 1.5 करोड़ ई-लेबर कार्ड धारक श्रमिको को मिलेगी |

e shram card 2023 payment status check कैसे करे

यदी अब जानना चाहते हैं कि e shram कार्ड का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं तो आप अपना पैसा निमन विधि द्वारा चेक कर सकते हैं

1.UPI के माध्यम से – यदि आप एक upi यूजर है तो आप अपने बैंक खाते का पैसा upi के द्वारा चेक कर सकते है यदि आपके खाते में राशी की बढोतरी हुए है तो आपके 1000 प्राप्त हो चुके है |

2. Netbanking के माध्यम से– यदि आपके पास upi नही है और आपके पास केवल netbankingहै तो आप इसके द्वारा नही अपने खाते के पैसे को चेक कर सकते है यदि राशी की बढोतरी हुए हो तो आपका 1000 रुपया आपके खाते में आ गया है |

3. SMS के माध्यम से – यदि आपके पास upiऔर netbanking नही है तो आप sms के द्वारा भी अपने खाते में पैसा चेक कर सकते है |

FAQe shram card 2023 payment status check

✔️ E Shram Bhatta 2023 को कौन पा सकता है ?

E Shram Bhatta 2023 को वे सभी श्रमिक प् सकते है जिन्होंने 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना पंजीकरण करा लिया था |

✔️ E Shram Bhatta 2023 किस-किस राज्य में मिल रहा है ?

फिहाल में तो इस योजना का लाभ केवल उत्तरप्रदेश में योगी सरकार दे रही है इसी को देखते हुए बिहार सरकार भी इस योजना की राशी को वितरण करना आरम्भ कर दिया है |

 ✔️E Shram Bhatta 2023 का लाभ कितने लोगो को मिलेगा ?

इस योजना का लाभ लगभग 2.31करोड़ श्रमिको को मिलेगा जो E Shram कार्ड धारक है |

Leave a Comment