Sarkari Yojna : आज के दौर में अगर सरकारी योजनाएं नहीं होंगी तो गरीब लोग बड़ी परेशानी का जीवन व्यतीत करेंगे। इनमें से कुछ योजनाओं में निवेश कर आप आय अर्जित कर सकते हैं। ये योजनाएं भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है भारत के आम जनता के लिए जो इन योजनाओ का लाभ उठा कर अपने जीवन को अछे से ब्यतीत कर सकते है और अपने परिवार को सुखी रख सकते है आएये जानते है उनमे से कुछ प्रसिद्ध योजनाओं में के बारे में जो आपके लिए लाभदायक हो सकती है – राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र (केवीपी),सुकन्या समृद्धि योजना,सार्वजनिक भविष्य निधि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना और किसान विकास पत्र (केवीपी) शामिल हैं।
1.Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)
भारतीय डाकघर में एक ऐसी योजना निकाली गई है, जिसके तहत आप अपना खाता खोलकर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। एक ही खाता कई रूपों में खोला जा सकता है जो निमन लोग खोल सकते है-
- यदि घर में कोई विकसित या विकलांग व्यक्ति है, उसका खाता माता-पिता के नाम से भी खोला जा सकता है|
- 10 साल से ऊपर के अवयस्क पर्सन भी भारतीय पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खो सकते हैं|
- एक वयस्क व्यक्ति भी खाता खोल सकता है|
- दो से तीन व्यक्ति व्यक्ति भी जॉइंट खाता खोल सकते हैं|
यदि आप भारतीय पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में सिंगल खोलते हैं तो आप इसमें 9 लाख तक इन्वेस्ट कर सकते हैं यदि आप इसमें जॉइंट खाता खोलते हैं तो आप 15लाख रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं जिस पर आप 7.4 % तक सालन ब्याज कम सकते है |
2.National Savings Monthly Income Account(NSMIA)
आप इस स्कीम में कम से कम ₹1000 से निवेश स्टार्ट कर सकते हैं और हर महीने आप इसके ब्याज दर से अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं स्कीम अकाउंट खोलने के बाद आप को सलाम सिक्स पॉइंट 6 . 7% ब्याज मिलता है क्योंकि एक बहुत ही बड़ा रकम होता है|
3.Senior Citizen Savings Schem(SCSS)
यह योजना बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही है जिसके तहत यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति 55 वर्ष की आयु पार कर चुका है तो वह इस योजना में अपना खाता खुलवा सकता है जो कम से कम ₹1000 प्रति माह से खोला जा सकता है यह खाता खुलने के बाद 3 से 5 साल के बाद बंद हो जाता है , इस स्कीम से सालाना 6% ब्याज प्राप्त होती है , जिससे एक बुजुर्ग की जीवन बहुत आसान हो जाता है और वह अपने बुढ़ापे में बहुत खुश रहता है। इसमे 15 लाख से 30 लाख डिपोजिट कर सकते है |
FAQ- सरकारी योजनाओ कम निवेश वाली
1.किसान विकास पत्र योजना 2023 का ब्याज दर कितना है?
किसान विकास पत्र योजना 2023 का ब्याज दर 7.5 % सालाना है|
2.Post Office Monthly Income Scheme 2023 का ब्याज दर कितना है?
Post Office Monthly Income Scheme का ब्याज दर 7.4 % सालाना है |
3.Senior Citizen Savings Schem 2023 का ब्याज दर कितना है?
Senior Citizen Savings Schem 2023 का ब्याज दर 7.4 % सालाना है |