Aadhar card pan card link check status : सरकार ने पिछले साल आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था, जिसके बिना स्कूल में दाखिले, सिम कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता था. वहीं, इस साल सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, ऐसे सभी पैन कार्ड जो लिंक नहीं हैं, निष्क्रिय हो जाएंगे। आपको अपने पैन को Aadhar card से लिंक करना होगा |
आधार- पैन कार्ड लिंक कैसे चेक करे – Aadhar pan link kaise check kare
आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना होगा आधार पैन लिंक (Aadhar pan link) ये word सर्च करते ही आपको www.incometax.gov.in ये साईट मिलेगी इस साईट पे क्लिक करे और सबसे पहले अपने pan कार्ड को चेक करे की आपका Pan- Card आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नही |
जब आधार मोबाइल से लिंक होगा तो उसके बाद हम चेक करेंगे की हमारा आधार कार्ड ,हमारे पैन कार्ड से लिंक है या नही |यदि दोनों ही एक दुसरे से लिंक है तो हमें आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की जरुरत नही है |
इस प्रकार चेक करे
आपका अपना पैन कार्ड ,आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही चेक करने के लिए आपको दिए गए www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाना है और उसे ओपन करना है|
ओपन करने के बाद आधार स्टेटस ( Aadhar status)पे क्लिक करना है |
अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भरना है उसके view Aadhar link status पे क्लिक करना है

इसके बाद आपका पैन कार्ड ,आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही पता चल जाता है जैसे की फोटो में दिखाया गया है |

पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर से लिंक है ता नही कैसे पता करे | pan card mobile number link check kaise kare
जब भारत में 2014 में भाजपा की सरकार आयी उसके बाद से भारत एक डिजिटल भारत बन गया है उसके बाद से ही आधार कार्ड , ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि पे ज्यादा जोर देने जाने लगा है | कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने लागु किया था की यदि आपका मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड से लिंक नही होगा तो आपको बहुत सारीसरकारीयोजनाओ का लाभ प्राप्त नही होगा , यदि आप जानना चाहते है की आपका पैन कार्ड आपके मोबाइल से लिंक है या नही तो दिए गए निचे चरण को अनुसरण कर आप अपना मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते है की आपका नंबर आपके मोबाइल से लिंक है या नही |
सबसे पहले आपको गूगल पे दिए गए इस लिंक www.incometax.gov.in को सर्च करना है इसके खुलने के बाद हमें verify your pan क्लिक करना है उसके बाद पैन कार्ड नंबर , पूरा नाम , जन्म तिथि , और मोबाइल नंबर भरना होगा दिए गए रिक्त स्थानों पर , Continue पे क्लिक करे और आपको पता चल जायेगा की आपका pan कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नही |
FAQ
✔️क्या आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक किया जा सकता है ?
हा आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक किया जा सकता है , इसके लिए आपको www.incometax.gov.in इस वेबसाइट पे जाना होगा और आपको यह पे 1000 रुपया भर के अपने pan कार्ड को अपने आधार से लिंक कर सकते है
✔️आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक करने के लिए कौन से वेबसाइट पे जाना होगा ?
आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक करने के लिए www.incometax.gov.in वेबसाइट पे जाना होगा |
✔️आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक नही किया तो क्या होगा ?
यदि आधार कार्ड को pan कार्ड से लिंक नही किया तो आपका pan कार्ड निरस्त हो जायेगा और आप किसी भी सरकारी सुभिधा का लाभ नही उठा सकते है |